Skip to main content

मिट्टी की सुगंध

खुश्बुओं की अगर बात की जाये तो सबका अपना-अपना मतामत होता है! और ये लाज़मी भी है क्यूंकि किसीको इत्र की खुशबु अच्छी लती है तो किसीको फूलों की, किसीको अपने माँ के हाथों बनाये हुए पुआ-पकवान की खुशबु अच्छी लगती है तो किसीको अपने प्रेमी या प्रेमिका के कपड़ो से आ रही सुगंध अच्छी लगती है! और जहाँ तक सुगंध की बात है तो अगर पसंद आई तो आपके गुपचुप मन से 'वाह' जैसे शब्दों का उच्चारण भी करवा सकती है और अगर सुगंध पसंद नहीं आई तो आपके नाक को रुमाल से ढकवा भी सकती है, सब दिमाग का खेल है, जो पसंद हो -वो सुगंध, जो नापसंद-वो गंध!

                 अब जब बात उठ ही चुकी है तो मैं अपने साथ हुआ एक वाक्या आपके सामने प्रस्तुत करता हूँ! बात उस समय की है जब स्कूल की गर्मी की छुट्टियों में या किसी रिश्तेदार कि शादी में मैं, माँ और पापा के साथ गांव जाया करता था! चिलचिलाती गर्मी का महीना और उत्तर पदेश की लूः भरी दोपहरी में घर से बाहर निकलना मुहाल हो जाता था! मैं छोटा बच्चा था और साथ में ज़िद्दी भी इसलिए कुछ दिनों की स्कूल की छुट्टी में लू हो या गर्मी, क्रिकेट खेलने तो आम के बगीचों में जाना ही था, आखिर गावं के दूसरे बच्चे भी खेलने आते थे उतनी गर्मी में तो भला मैं क्यों नहीं! माताजी के लाख समझाने पर के गर्मी में घूमोगे तो लू लग जायेगा और क्यूंकि मैं दूसरे शहर (कलकत्ता) से आया हूँ और वहां लू नहीं चलती इसलिए तुम्हे पता भी नहीं के लू कितना खतरनाक हो सकता है, वगैरह-वगैरह जैसी बातों को अनदेखा कर मैं सरपट आम के बगीचे की तरफ दौड़ पड़ा करता था!
                           दो-चार दिन तो आराम से खेलते और घर लौटकर माँ से डांट सुनते हुए बिता,  पर अचानक एक दिन भगवान को भी क्या सूझी और गर्मी की भरी दोपहरी में काले-काले बादल घिर आये! देखते ही देखते, वातावरण ठंडी और तेज़ हवाओं के सरसराहट से गूंज उठा, फिर कुछ समय उपरांत बादलों ने अंगड़ाई ली, मानो ऐसा प्रतीत हुआ के अंगड़ाई लेने के वजह से उनकी हड्डियों की चरमराहट से ही बिजली के तड़कने की आवाज़ आ रही हो! घर ज्यादा दूर नहीं था इसलिए मैंने भी अपने गावं के दोस्तों के साथ आम के बगीचे में ही ठहरने का सोचा, जब तक की ये काले बादल मुझे डराना बंध न कर दें!
                           अचानक ज़ोर-ज़ोर से बारिश होने लगी, मोटी-मोटी बारिश की बूंदें जब आम और पीपल के पत्तों से टकराने लगीं तो एक अलग से संगीत का एहसास होता, ऐसा लगता जैसे बिजली के तड़-तड़ाने  की आवाज़ का किसीने 'पिच और टोन' बदल दिया हो! मुसलसल, ये तेज़ बारिश सिर्फ 10 से १५ मिनट तक ही हुयी,  पर इतने ही समय में इसने अपना काम कर दिया था, मिटटी के रास्ते  कीचड़ से सन चुके थे, पत्तों पर लगी धूल बह चुकी थी! पर सबसे रोचक बदलाव यह था के अचानक ही पूरा वातावरण मिटटी की भीनी सुंगंध से महक उठा था, ऐसा प्रतीत हुआ के वह सुगंध मेरे चित्त को प्रसन्न कर गयी, और शांत सा रहने वाला मेरा मन किसी अंजानी ख़ुशी को पाकर फुले नहीं समां रहा था! अगले कुछ घंटों तक मैं जहाँ भी जाता उस सुगंध को खुद के समीप पाता और सोचता के काश ये सुगंध मैं अपनी मुट्ठी में कैद कर सकता!
                            उस दिन एहसास हुआ के जिस देश की मिटटी और पानी का हम अनाज खाते है उसमे सिर्फ अनाज उपजाने की ही छमता नहीं बल्कि उसी मिटटी और पानी के मिलन में एक ऐसा सुगंध बसा हुआ जो आपका मन मोह लेगा, पर आप उसको संजो कर अपने साथ नहीं रख सकते! पर अगर ऐसी सुगंध बिन बारिश लेने की सोच रहे हो तो किसी ईंट के भट्टे पर तस्रिफ़ लाईये, मिटटी को पानी से सानते वक़्त वही गंध आपकी यादों को तरो-ताज़ा कर देगी!

Popular posts from this blog

If I had two extra hours in a day,I would......

Picture courtesy-Internet Now a days,every person's life is so busy and so hectic that we do not get time for other things.Even we do not get much time to complete our pending works on the same day or other day.In this way,the pending works get clotted and becomes a huge mountain to climb upon .          I was thinking that in these busy hours of work or study,if I get two more extra hours in a day, what will I do ?         Whether I will spend them in completing my pending works of getting a new Ration Card,as we have from shifted from the rented house to our own home on the other side of the town,or will I go to meet some of my friends and relatives with whom I never find time to meet,though they are in the same town .        I have got other options also to spend my time,like meeting and having fun with my old classmates hovering around Kolkata or visiting my old area ...

मैं और मेरी तन्हाई अक्सर ये बातें करते हैं! Epic Lyrics

हिंदी फिल्म - "सिलसिला " (सं. 1981)  का यह मशहूर गीत गीतकार जावेद अख्तर द्वारा उकेरा हुआ एक बेहद ही खूबसूरत गाना है! इस डुएट को श्री लता मंगेशकर और श्री अमिताभ बच्चन ने अपने आवाज़ से नवाज़ा है! Love is everywhere - Copyright Applies इस EPIC LYRICS ब्लॉग पोस्ट में मैं आपके साथ साँझा कर रहा हूँ, वह अमिताभ बच्चन जी के आवाज़ में गुनगुनाये हुए कुछ अल्फ़ाज़ ! या यु कहे के एक ऐसी शेर ओ शायरी जिसने इस गाने को मेरे दिल में उकेर दिया! मैं और मेरी तन्हाई अक्सर ये बातें करते हैं तुम होती तो कैसा होता,  तुम ये केहती, तुम वो केहती तुम इस बात पे हैरां होती तुम उस बात पे कितनी हंसती? तुम होती तो ऐसा होता, तुम होती तो वैसा होता ! मैं और मेरी तन्हाई अक्सर ये बातें करते हैं! ये रात है, या तुम्हारी जुल्फें खुली हुई हैं ! है चांदनी या तुम्हारी नजरों से मेरी रातें धूलि हुई हैं ! ये चाँद है या तुम्हारा कंगन सितारें है या तुम्हारा आँचल हवा का झोंका है या तुम्हारे बदन की खुसबू! ये पत्तियों की है सरसराहट के तुमने चुपके से कुछ कहा है! ये सोचता हूँ मैं कब से गुमसुम के ज...

India, donate in support to Wikipedia today to serve you free for years to come

On Monday, today, on an auspicious day of Rakhi Purnima  aka Rakshabandhan and  also the last Somwar (Monday)  of the auspicious month of sawan in 2020 for us Hindus, I was seeking for some information and opened up Wikipedia. I saw this message on top of the webpage. What caught my attention was the blue background (unfamiliar User interface than that of the website) and the popped up message requesting to all users from India. Wikipedia is humbly asking we Indians to donate in support of their initiative of ad-free service for years to come. We, the Indians, should join our hands in this donation initiative ignoring that even Wikipedia is not correct all the times. Check these screenshot below: Wikipedia asking for donations to all readers of India: 👇Screenshot 1👇 👇 Screenshot 2👇 As we can see the Wikipedia donation request in the above screenshot for users of the India. Wikipedia is asking We, the Indians to donate g...